महेंद्रगढ़: अपराधियों पर हरियाणा में बुलडोजर की कार्रवाई (bulldozer action in haryana) की जारी है. सोमवार को महेंद्रगढ़ में नशे का कारोबार करने वाले बदमाश के घर पर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर पीला पंजा चलाया. पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बदमाश के सिसोठ गांव में बने दो मंजिला अवैध मकान को बुलडोजर (criminal house demolished mahendragarh) के जरिए ध्वस्त कर दिया.
इससे पहले प्रशासन की तरफ से बदमाश के परिजनों को अवैध मकान खाली करने के लिए 24 घंटे का नोटिस दिया गया था. जिसके बाद सोमवार को प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ बदमाश के मकान पर बुलडोजर लेकर पहुंचा और जेसीबी की सहायता से बदमाश के अवैध मकान को ढहा दिया. इस मामले में एएसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि जो लोग अपराधी प्रवृति के हैं या फिर अवैध नशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं.
उन पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए उनके अवैध निर्माण को गिराने की मुहिम शुरू की है. इस पर प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की है. यहां डीटीपी (डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड प्लानिंग विभाग) द्वारा कार्रवाई की गई है, क्योंकि इन्होंने बिना किसी सरकारी इजाजत के खेतों में अवैध मकान बनाया हुआ था.
ये भी पढ़ें- नूंह में अपराधी के अवैध घर पर चला बुलडोजर, चोरी और गौ तस्करी के मामलों में चल रहा फरार
बता दें कि ये मामला अवैध नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है. बदमाश पर अवैध नशे के कारोबार करने के संबंध में कई मामले दर्ज हैं. डीटीपी महेश यादव ने बताया कि इन्होंने ये दो मंजिला मकान अवैध रूप से बनाया हुआ था. जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे ढहाया गया है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील भी की है कि आगे भी कोई भी इस तरह बिना सरकारी अनुमति वाली जगह प्लॉट लेकर मकान ना बनाए. जिससे उनको परेशानी का सामान करना पड़े.