महेंद्रगढ़: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में गांव सेका के मंढ़ाना बाईपास के समीप ट्रक की टक्कर लगने के कारण एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कूटी पर सवार एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग की उम्र 65 साल थी. मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वो नारनौल में सेका गांव का निवासी है. वो जमीदारे का काम करता है. उसके पिता किसी निजी काम से नारनौल गए थे. घर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक जो कि लापरवाही से चलाया जा रहा था, उनकी तरफ आ रहा था. ट्रक चालक ने उनके पिता की स्कूटी में सीधे टक्कर मार दी. जिसके बाद उसके पिता को गंभीर चोटें आईं. वहीं, ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: रोहतक लघु सचिवालय में आत्महत्या करने पहुंचा परिवार, पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप
गुवाना गांव के विनोद ने पिता को नारनौल में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. उनके साथ स्कूटी सवार दयाराम को ज्यादा चोटें आने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो कुछ भी जानकारी सामने आएगी. उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.