महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी थाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात गाड़ी के सामने नील गाय के आने से गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई. जिससे गाड़ी चलाक की मौत हो गई. एसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव रामपुरा के 26 साल के सुनील कुमार अपनी स्कॉर्पियो लेकर गुरूवार शाम को गांव बीघोपुर में किसी शादी समारोह में आया था.
![Man died in Road Accident.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2398776_150_1f45472c-d945-4e7c-bfdc-9230fd3bf3ec.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
देर रात वापस लौटते समय गांव धौलेड़ा के पास तेज रफ्तार गाड़ी के सामने अचानक एक नील गाय आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई. इस हादसे में सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे दो अन्य साथियों की जान बच गई. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को दिया.