महेंद्रगढ़: जिले में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन कोरोना के दर्जनों नए मरीज मिल रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. शनिवार को महेंद्रगढ़ में कोरोना के 68 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4873 हो गई है.
एक तरफ जहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शनिवार को महेंद्रगढ़ में कोरोना के 62 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4276 हो गई है.
नारनौल सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में अबतक कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अबतक 111433 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है. इनमें से 68984 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 83547 सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से 1521 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है.
ये भी पढ़ें: नूंह से सामने आए 5 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 24 हुए
बता दें कि, शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना के 1650 नए मरीज मिले. नए कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 399 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 270, हिसार 195, रोहतक 106, सोनीपत 69, सिरसा 92 और रेवाड़ी में 84 मरीज मिले.
एक तरफ जहां शुक्रवार को कोरोना के नए मरीज मिले. तो वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी. शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना के 1179 मरीज ठीक हुए.इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 91.76 प्रतिशत हो गया.