ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में सालों ने जीजा को बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी में कैद वारदात, जानें पूरा मामला - कुरुक्षेत्र में युवक की पिटाई

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साले अपने जीजा की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित युवक का कहना है कि वो इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज तक शिकायत दे चुका है, फिर भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही.

youth beaten in kurukshetra
youth beaten in kurukshetra
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:16 PM IST

कुरुक्षेत्र में सालों ने जीजा को बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी में कैद वारदात

कुरुक्षेत्र में शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है. खबर है कि सालों ने मिलकर जीजा को लाठी डंडों और लात घूंसों से जमकर पीटा. इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो में कुछ कार खड़ी हुई दिखाई दे रही है. इस बीच एक कार आकर वहां रुकती है. कार में से दो लोग उतरते हैं. इसके बाद वो पास वाली कार से अपने जीजा को उतरने के लिए कहते हैं. जैसे ही उनका जीजा कार से उतरता है तो दोनों युवक उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं. तभी तीसरा युवक कार की डिग्गी से डंडा निकालता है और डंडे से अपने जीजा को बेरहमी से पीटता है.

तीनों ही युवक बेरहमी से अपने जीजा की पिटाई करते हैं. इस दौरान आसपास काफी भीड़ जमा हो जाती है. हैरानी की बात ये है कि सभी लोग तमाशबीन बनकर युवक को पिटता हुआ देखते हैं. कोई भी युवक को छुड़ाने की कोशिश नहीं करता. वीडियो में जिसको पीटा जा रहा है उसका नाम जतिन गोयल है और पीटने वालों का नाम अभिषेक चौहान, शांतनु चौहान, कपिल चौहान, दीप चौहान और जसबीर राणा है. पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर पिपली में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़ित जतिन का कहना है कि उनके बेटे की जान को खतरा है, आरोपी सरेआम उसे जान से मारने की धमकियां देते घूम रहे हैं.

अगर जतिन को कुछ हुआ तो ये लोग जिम्मेदार होंगे. जतिन का कहना है कि वो मामले को लेकर एसपी कुरुक्षेत्र और गृह मंत्री अनिल विज से भी गुहार लगा चुके हैं. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. हमले में जतिन का एक हाथ टूट गया है और शरीर पर गहरी चोट के निशान हैं. मामले को लेकर जांच अधिकारी निर्मल सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- IPL में सट्टा लगाने वाले बैंक कैशियर ने ग्राहकों को लगाया 1 करोड़ 70 लाख रुपये का चूना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्था

पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस उन पर समझौते का दबाव बना रही है. वहीं पुलिस ने समझौते के दबाव की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. जतिन नाम के शख्स का कहना है कि उसने करीब दस साल पहले लव मैरिज की थी. जिसके बाद वो पत्नी के कहने पर मां-बाप से अलग होकर रहने लगा था. अब दस साल बाद जतिन के माता पिता की तबीयत खराब रहने लगी. जिसके बाद जतिन ने एक घर लिया. घर में नीचे उसने अपने माता पिता को रखा और ऊपर वो खुद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहने लगा, लेकिन ये बात उसकी पत्नी को रास नहीं आई. उसकी पत्नी मकान में अकेली रहना चाहती थी. इस वजह से रोजाना उसका उसकी पत्नी से झगड़ा होता था. जब जतिन ने अपनी पत्नी को मना कर दिया तो उसने अपने भाइयों से कहकर जतिन की पिटाई करवा दी.

कुरुक्षेत्र में सालों ने जीजा को बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी में कैद वारदात

कुरुक्षेत्र में शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है. खबर है कि सालों ने मिलकर जीजा को लाठी डंडों और लात घूंसों से जमकर पीटा. इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो में कुछ कार खड़ी हुई दिखाई दे रही है. इस बीच एक कार आकर वहां रुकती है. कार में से दो लोग उतरते हैं. इसके बाद वो पास वाली कार से अपने जीजा को उतरने के लिए कहते हैं. जैसे ही उनका जीजा कार से उतरता है तो दोनों युवक उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं. तभी तीसरा युवक कार की डिग्गी से डंडा निकालता है और डंडे से अपने जीजा को बेरहमी से पीटता है.

तीनों ही युवक बेरहमी से अपने जीजा की पिटाई करते हैं. इस दौरान आसपास काफी भीड़ जमा हो जाती है. हैरानी की बात ये है कि सभी लोग तमाशबीन बनकर युवक को पिटता हुआ देखते हैं. कोई भी युवक को छुड़ाने की कोशिश नहीं करता. वीडियो में जिसको पीटा जा रहा है उसका नाम जतिन गोयल है और पीटने वालों का नाम अभिषेक चौहान, शांतनु चौहान, कपिल चौहान, दीप चौहान और जसबीर राणा है. पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर पिपली में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़ित जतिन का कहना है कि उनके बेटे की जान को खतरा है, आरोपी सरेआम उसे जान से मारने की धमकियां देते घूम रहे हैं.

अगर जतिन को कुछ हुआ तो ये लोग जिम्मेदार होंगे. जतिन का कहना है कि वो मामले को लेकर एसपी कुरुक्षेत्र और गृह मंत्री अनिल विज से भी गुहार लगा चुके हैं. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. हमले में जतिन का एक हाथ टूट गया है और शरीर पर गहरी चोट के निशान हैं. मामले को लेकर जांच अधिकारी निर्मल सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- IPL में सट्टा लगाने वाले बैंक कैशियर ने ग्राहकों को लगाया 1 करोड़ 70 लाख रुपये का चूना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्था

पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस उन पर समझौते का दबाव बना रही है. वहीं पुलिस ने समझौते के दबाव की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. जतिन नाम के शख्स का कहना है कि उसने करीब दस साल पहले लव मैरिज की थी. जिसके बाद वो पत्नी के कहने पर मां-बाप से अलग होकर रहने लगा था. अब दस साल बाद जतिन के माता पिता की तबीयत खराब रहने लगी. जिसके बाद जतिन ने एक घर लिया. घर में नीचे उसने अपने माता पिता को रखा और ऊपर वो खुद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहने लगा, लेकिन ये बात उसकी पत्नी को रास नहीं आई. उसकी पत्नी मकान में अकेली रहना चाहती थी. इस वजह से रोजाना उसका उसकी पत्नी से झगड़ा होता था. जब जतिन ने अपनी पत्नी को मना कर दिया तो उसने अपने भाइयों से कहकर जतिन की पिटाई करवा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.