कुरुक्षेत्र: शाहबाद अनाज मंडी में किसानों द्वारा जेजेपी-बीजेपी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर धन्यवाद समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य तौर पर मौजूद रहे. इससे पहले शाहबाद में शहीद उधम सिंह मेमोरियल सोसाएटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की और इस प्रतिमा के साथ ही पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण स्वच्छ बनाने का संदेश दिया. इसके बाद शाहबाद अनाज मंडी में लोगों को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का बिल आगामी विधानसभा सत्र में लाया जाएगा. जिसमें महिलाओं को पंचायतों, जिला परिषद, ब्लॉक समिति चुनाव में 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका ईमानदारी से काम करना विपक्ष को रास नहीं आ रहा. दुखी वही लोग हैं जिनकी चोरियों को जेजेपी-बीजेपी सरकार रोक रही है. वहीं व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कर रही हैं.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्व में बड़े बदलाव जेजेपी-बीजेपी सरकार की बड़ी इच्छाशक्ति की बदौलत ही हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटलाइजेशन की तरफ कदम बढ़ा रही है. यदि संभव हुआ तो सेकेंडरी एजुकेशन में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार स्मार्टफोन देगी. वहीं स्कूल खोलने के बारे प्रश्न का जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एमएएच व केंद्र सरकार द्वारा आगामी 1 सितंबर तक स्कूल खोलने पर रोक है. यदि केंद्र सरकार का कोई निर्णय आता है. तो प्रदेश सरकार भी इस बारे में निर्णय ले लेगी.
वहीं शहीद उधम सिंह मेमोरियल सोसायटी के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने सोसाएटी की लाइब्रेरी को मॉडल और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए 11 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की. वहीं उप मुख्यमंत्री ने बराडा चौक का नाम शहीद उधम सिंह चौक करने के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए उपमंडल प्रशासन को आदेश दिए. बता दें कि, शाहबाद अनाज मंडी के अलावा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शाहबाद के गांव खंडवा और गांव चनार्थल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: बंटवारे में विस्थापित 84 साल के गुरबचन सिंह को आज भी सपने में दिखता है पाकिस्तान वाला घर