कुरुक्षेत्र: शाहाबाद लाडवा चौक पर रेत से भरे डंपर ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. भीड़ ने डंपर में तोड़फोड़ भी की. लोगों के प्रदर्शन के चलते काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा. घटना के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह गुस्साई भीड़ को शांत कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि वो घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. डंपर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक महिला की बेटी ने बताया कि वो अपनी मां के साथ जा रही थी. उसकी मां सड़क पार कर रही थी, तभी रेत से भरा डंपर तेज रफ्तार में आया और टक्कर मार दी. टक्कर के बाद उसकी मां टायर के नीचे आ गई. डंपर ने उसे कुचल दिया. एक्सीडेंट के समय महिला की गोद में उसका बच्चा भी था लेकिन उसकी जान बच गई. हादसे को अंजाम देकर डंपर छोड़कर ड्राइवर भाग गया.
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने कहा कि इस सड़क पर इस समय रेत के डंपर बड़ी संख्या में हो गये. डंपर चालक ट्रैफिक नियम का कोई पालन नहीं करते और अंधाधुंध रफ्तार से गाड़ी भगाते हैं. स्थानीय लोगों कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों को भी कर चुके हैं. लेकिन सरकार की शह पर ये डंपर चल रहे हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती.
ये भी पढ़ें- अंबाला कैंट में कार से टक्कर के बाद लंगर में घुसी ऑल्टो, पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में जानलेवा कोहरा! दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
ये भी पढ़ें- कोहरे का कहर! रोहतक से जींद आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला