कुरुक्षेत्र: मानसून की पहली बारिश ने ये बता दिया कि प्रशासन की जलनिकासी को लेकर कितनी तैयारी है. प्रशासन ने जो दावे किए थे, सड़कों पर भरे पानी ने इन दावों की पोल खोल दी. सड़कें भी किसी तालाब या नहर से कम नहीं हैं.
जगह जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इस जलभराव से जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिलेगी तो वहीं मच्छर जैसी समस्या भी उत्पन्न होंगे.
जहां लगातार बारिश ने लोगो को गर्मी से राहत दी तो इसी बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. जलभराव से राहगीरों को को आने जाने में परेशानी हो रही है.
इस क्षेत्र की लगातार 20 सालों से नगर पालिका की चेयरमैन रहीं उमा सुधा की कई लापरवाही को दिखाता है और यह भी बताता है कि चेयरमैन जी ने पानी की निकासी के लिए कितने इंतजाम है.