कैथल: ईटीवी भारत हरियाणा की टीम अपने खास कार्यक्रम 'हरियाणा बोल्या' को लेकर पहुंच चुकी है कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट में कैथल जिले के गांव टिटोली में. हमारी टीम ने गांव के लोगों से लोकसभा चुनाव को लेकर खास बातचीत की. बातचीत के दौरान लोगों ने नेताओं के वादों और आश्वासनों पर खुल कर बात चीत की.
जैसे-जैसे गर्मी में अपने सवाब पर चढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम कुरुक्षेत्र लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर है. हमारी टीम लोगों के मन की बात का टटोल रही है. हमने यहां पर जाना ग्रामीण क्षेत्र के लोग किस आधार पर लोकसभा की वोट देना चाहते हैं. देखिए खास कार्यक्रम 'हरियाणा बोल्या'-