ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कई रूट रहेंगे बंद, जानें कौन से रूट किए जाएंगे डायवर्ट

Kurukshetra Traffic police Advisory: 17 दिसंबर को कुरुक्षेत्र जाने वालों के लिए जरूरी खबर है. जिला पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसके चलते कई रूट डायवर्ट किए गए हैं, जबकि कुछ रूटों पर प्रतिबंध भी रहेगा. खबर में जानें पूरी जानकारी

Kurukshetra Traffic police Advisory
Kurukshetra Traffic police Advisory
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 6:43 PM IST

कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन होगा. ऐसे में उपराष्ट्रपति के साथ काफी संख्या में VVIP भी पहुंचेंगे. जिसके चलते जिला पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. वीआईपी आगमन के मध्यनजर 17 दिसंबर को यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है.

SP सुरेंद्र भोरिया ने दी जानकारी: पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने बताया कि 17 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन के लिए गाड़ियों पर रोक रहेगी, ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाए जाएंगे. जिसके चलते यातायात व्यवस्था पर नजर रहेगी. 17 दिसंबर को KBD रोड (2/3 सेक्टर कट जीटी रोड) से ब्रह्मसरोवर तक VVIP आगमन के लिए रखा जाएगा. जिसकी वजह से आमजन के लिए यह रोड बाधित रहेगा.

इन रूटों पर रहेगा प्रतिबंध: VVIP आगमन को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी खास ख्याल रखा गया है. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पुलिस ने आदेश जारी किए हैं कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ब्रह्मसरोवर पर VVIP सुरक्षा को लेकर ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी एरिया में आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी. वहीं, कुरुक्षेत्र विवि का तीसरा गेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, स्पोर्ट ग्राउंड, NIT एरिया, ब्रह्मसरोवर के दक्षिणी एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर आमजन का आवागमन बाधित किया जाएगा.

जिला पुलिस की आमजन से अपील: पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सिंह भोरिया ने जिला वासी वाहन चालकों से अपील की है कि दिनांक 17 दिसंबर 2023 को बिना किसी इमरजेंसी के ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर न जाए बल्कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से भी अपील की है कि अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें. प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें. प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर के 14 दरवाजे होंगे सोने के, इस महीने बनकर हो जाएंगे तैयार

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहुंची कश्मीर की लाखों रुपए की कीमत वाली पश्मीना शॉल, 12 महीने की मेहनत से होती है तैयार

कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन होगा. ऐसे में उपराष्ट्रपति के साथ काफी संख्या में VVIP भी पहुंचेंगे. जिसके चलते जिला पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. वीआईपी आगमन के मध्यनजर 17 दिसंबर को यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है.

SP सुरेंद्र भोरिया ने दी जानकारी: पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने बताया कि 17 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन के लिए गाड़ियों पर रोक रहेगी, ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाए जाएंगे. जिसके चलते यातायात व्यवस्था पर नजर रहेगी. 17 दिसंबर को KBD रोड (2/3 सेक्टर कट जीटी रोड) से ब्रह्मसरोवर तक VVIP आगमन के लिए रखा जाएगा. जिसकी वजह से आमजन के लिए यह रोड बाधित रहेगा.

इन रूटों पर रहेगा प्रतिबंध: VVIP आगमन को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी खास ख्याल रखा गया है. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पुलिस ने आदेश जारी किए हैं कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ब्रह्मसरोवर पर VVIP सुरक्षा को लेकर ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी एरिया में आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी. वहीं, कुरुक्षेत्र विवि का तीसरा गेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, स्पोर्ट ग्राउंड, NIT एरिया, ब्रह्मसरोवर के दक्षिणी एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर आमजन का आवागमन बाधित किया जाएगा.

जिला पुलिस की आमजन से अपील: पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सिंह भोरिया ने जिला वासी वाहन चालकों से अपील की है कि दिनांक 17 दिसंबर 2023 को बिना किसी इमरजेंसी के ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर न जाए बल्कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से भी अपील की है कि अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें. प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें. प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर के 14 दरवाजे होंगे सोने के, इस महीने बनकर हो जाएंगे तैयार

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहुंची कश्मीर की लाखों रुपए की कीमत वाली पश्मीना शॉल, 12 महीने की मेहनत से होती है तैयार

Last Updated : Dec 16, 2023, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.