ETV Bharat / state

अस्पताल के बाहर ब्लैक में रेमडेसिवीर बेचने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने किया प्लान चौपट - कुरुक्षेत्र दो आरोपी गिरफ्तार रेमडेसिवीर इंजेक्शन

सरकारी अस्पताल के बाहर ब्लैक में रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसे ये इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को भी पुलिस की ओर से पकड़ लिया गया है.

remdesivir injection kurukshetra
अस्पताल के बाहर ब्लैक में रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने की फिराक में था नौजवान
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:23 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन को ब्लैक में बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवकों की पहचान अजय कुमार पुत्र जगदीश चंद वासी डेरा बाजीगर चिब्बा और आशीष कपूर पुत्र नरेंद्र कुमार वासी बहादुरपुरा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी बरादम किया है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 8 मई को अपराध शाखा की एक टीम पुराना बस स्टैंड के पास मौजूद थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि अजय कुमार नाम का एक शख्स रेमडेसिवीर इंजेक्शन को गैर कानूनी तरीके से ब्लैक में बेचने के लिए सरकारी स्कूल गांधी नगर के पास आएगा. इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एरिया ड्रग कंट्रोल अधिकारी रितू मैहला को भी मौके पर बुलाया गया.

ये भी पढ़िए: रेमडेसिवीर दवा तस्करी: मुंह मांगे दामों पर इराक में बेची जाती थी दवाई, डिस्ट्रीब्यूटर ने किया खुलासा

20 हजार में खरीदा इंजेक्शन

कुछ देर बाद पुलिस टीम ने मुखबीर के इशारे पर एक नौजवान लड़के को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किया गया. आरोपी युवक पुलिस को इंजेक्शन की कोई स्लिप या फिर डॉक्टर की पर्ची नहीं दिखा सका और ना ही उसके पास कोई लाइसेंस था. इसके बाद आरोपी ने बताया कि उसने ये इंजेक्शन आशीष कपूर पुत्र नरेंद्र कुमार से 20 हजार रुपये में खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी आशीष को भी गिरफ्तार कर लिया.

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन को ब्लैक में बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवकों की पहचान अजय कुमार पुत्र जगदीश चंद वासी डेरा बाजीगर चिब्बा और आशीष कपूर पुत्र नरेंद्र कुमार वासी बहादुरपुरा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी बरादम किया है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 8 मई को अपराध शाखा की एक टीम पुराना बस स्टैंड के पास मौजूद थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि अजय कुमार नाम का एक शख्स रेमडेसिवीर इंजेक्शन को गैर कानूनी तरीके से ब्लैक में बेचने के लिए सरकारी स्कूल गांधी नगर के पास आएगा. इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एरिया ड्रग कंट्रोल अधिकारी रितू मैहला को भी मौके पर बुलाया गया.

ये भी पढ़िए: रेमडेसिवीर दवा तस्करी: मुंह मांगे दामों पर इराक में बेची जाती थी दवाई, डिस्ट्रीब्यूटर ने किया खुलासा

20 हजार में खरीदा इंजेक्शन

कुछ देर बाद पुलिस टीम ने मुखबीर के इशारे पर एक नौजवान लड़के को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किया गया. आरोपी युवक पुलिस को इंजेक्शन की कोई स्लिप या फिर डॉक्टर की पर्ची नहीं दिखा सका और ना ही उसके पास कोई लाइसेंस था. इसके बाद आरोपी ने बताया कि उसने ये इंजेक्शन आशीष कपूर पुत्र नरेंद्र कुमार से 20 हजार रुपये में खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी आशीष को भी गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.