कुरुक्षेत्र: ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के अवसर पर एक विशेष अभियान चलाया है. ट्रैफिक नियमों और ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चालान काटने की बजाय, लोगों को इस विषय पर जागरुक किया.
ट्रैफिक पुलिस का गांधीगीरी अभियान
पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर गांधीगिरी तरीके से समझाया. ट्रैफिक पुलिस रणधारी सिंह ने कहा कि भविष्य में ये अभियान पुलिस की तरफ से चलाया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करते रहे तो गांधीगिरी की जगह सख्ती से पेश आया जाएगा.
ये भी जाने- हरियाणा में ठंड की 'सर्दी'कल स्ट्राइक, इंसान के साथ जानवरों का भी हाल बेहाल
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को दिए फूल
कुरुक्षेत्र ट्रैफिक इंचार्ज रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश के अनुसार यह गांधीगिरी अभियान चलाया गया है और ये अभियान 1 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक चलेगा. अगर इसके बाद भी वाहन चालक नियमों के उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ यातायात नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.