HSGPC election: महंत करमजीत सिंह बने हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को लंबी रस्साकशी के बाद आज आखिरकार हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव संपन्न हो गया. महंत करमजीत सिंह (Mahant Karamjit new head of HSGPC) हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान बने हैं.
HSGPC के नए अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह पहुंचे चंडीगढ़, बोले- सभी के साथ मिलजुल कर करेंगे काम
हरियाणा में कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव संपन्न हो गया. महंत करमजीत सिंह (Mahant Karamjit new head of HSGPC) हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान बने हैं. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए प्रधान चुने जाने के बाद महंत करमजीत सिंह चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबी के साथ मिलजुलकर काम करने का बातें कही. इसके साथ ही करमजीत सिंह ने और क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (HSGPC head Mahant Karamjit singh reached chandigarh)
हरियाणा में बोले राहुल गांधी, नोटबंदी, जीएसटी पॉलिसी नहीं छोटे व्यापारियों को मारने के हथियार
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Nuh) 105वें दिन हरियाणा पहुंची. राजस्थान से होते हुए कड़ाके की ठंड के बीच सुबह 6 बजे राहुल राजस्थान बॉर्डर पर नूंह जिले में दाखिल हुए. यहां भारत जोड़ो यात्रा की फ्लैग सेरेमनी के बाद राहुल गांधी ने अपनी यात्रा शुरू की. राहुल गांधी वैसे तो अपनी यात्रा को पूरी तरह गैराजनीतिक करार देते हैं लेकिन इस बीच उनका केंद्र सरकार पर हमला जारी रहता है. एक बार फिर हरियाणा से राहुल ने मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला किया.
भारत जोड़ो यात्रा पर डिप्टी सीएम का निशाना, कहा- बेरोजगार कांग्रेस कर रही यात्रा
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रोहतक परिवेदना समिति की बैठक लेने के लिए रोहतक पहुंचे थे. जहां उन्होंने 19 एजेंडों पर सुनवाई की तथा अधिकारियों को समस्याओं से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए. वहीं हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी (Dushyant Chautala on Congress Bharat Jodo Yatra) उपमुख्यमंत्री ने निशाना साधा.
हरियाणा सरकार ने MBBS की नई बॉड पॉलिसी की मंजूरी देने के साथ ही अब अधिसूचना जारी कर दी है. नई पॉलिसी के तहत बॉन्ड अवधि सात साल से घटाकर पांच साल और राशि 40 लाख से घटाकर 30 लाख निर्धारित की गई है. (Bond Policy Controversy in Haryana)
हरियाणा सरकार ने MBBS की नई बॉड पॉलिसी को मंजूरी देने के साथ ही अब अधिसूचना जारी कर दी है. नई पॉलिसी के तहत इसके अलावा एमबीबीएस की डिग्री करने वालों को एक साल के अंदर अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर नौकरी देने की गारंटी दी गई है. वहीं, इससे पहले करनाल में एमबीबीएस के स्टूडेंट्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. (Bond Policy Controversy in Haryana)
रोहतक पहुंचे ओलंपियन और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने अपनी भाजपा पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने काम किए हैं, लेकिन सुविधाएं ग्रास रुट तक नहीं पहुंच पाई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में स्टेडियम बनाए गए, लेकिन कोई फायदा नजर नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि जहां पर जिस खेल के खिलाड़ी हैं, वहां उसी खेल से संबंधित स्टेडियम बने तो बेहतर होगा. (Yogeshwar Dutt raised questions on bjp government)
सोनीपत जिला परिषद चेयरमैन के लिए बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार, इन पार्षद के नाम का ऐलान
हरियाणा में पंचायती चुनाव खत्म होने के बाद अब हर पार्टी जिले में अपने जिला परिषद चेयरमैन बनाने के लिए सक्रिय हो गई हैं. इसी कड़ी में आज सोनीपत जिला परिषद चेयरमैन चुनाव (Sonipat Zilla Parishad Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सोनीपत से वार्ड नंबर 21 से पार्षद बनी मोनिका भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद की उम्मीदवार होंगी.
हरियाणा में बेरहम सर्दी का सितम जारी, अंबाला में धुंध की वजह से वाहनों की धीमी हुई रफ्तार
हरियाणा में इन दिनों सर्दी का कहर लगातार जारी है. अंबाला में असामान पर कोहरे की घनी चादर छाने से वाहनों के पहियों की रफ्तार धीमी हो गई है. सभी वाहनों को अपनी हेडलाईट जलाकर धीमी गति (Fog reduced speed of vehicles in Ambala) से चलना पड़ रहा है. वही जिन वाहनों में सब्जियां है उनके चालकों को परेशानी होने लगी है.
Blackbuck in Panipat: पानीपत के आहुलाना गांव में कुत्तों ने किया काले हिरण का शिकार
पानीपत जिले के समालखा कस्बे के आहुलाना गांव के जंगलों में कुत्तों ने एक काला हिरण पर हमला कर दिया. हालांकि कुछ लोग काले हिरण को कुत्तों से बचाकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान काले हिरण की मौत हो गई. (Dog attack on blackbuck in Panipat)
ये भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के दोनों दोषियों को अदालत ने सुनाई 25 साल की कैद, 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया