कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां शाहबाद मार्कंडेय नदी में एक बच्चे को बचाने के लिए 6 कांवड़िये मार्कंडेय नदी में उतर गए. जिसमें से तीन कावड़िये मार्कंडेय नदी में पानी के तेज बहाव में बह गए. साथ के लोगों द्वारा घटना की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्कंडेय नदी में 3 कांवड़ियों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में कार में आग लगाने वाले कांवड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मार्कंडेय नदी में एक छोटा बच्चा नहा रहा था. उस रास्ते सुलखनी गांव का कावड़ियों का ग्रुप हरिद्वार गंगाजल उठाकर कावड़ लेकर दो दिन पहले ही शाहबाद मार्कंडेयमें रुका हुआ था. जब वहां पर बैठे 6 कावड़ियों ने नहाते हुए छोटे बच्चे को डूबते हुए देखा, तो वह छह युवक एक दूसरे का हाथ पकड़कर चैन बनाकर नदी में उतर गए. जिसके बाद उन्होंने छोटे बच्चे को तो बचा लिया. लेकिन खुद नदी में दलदल होने की वजह से 3 कांवड़िये पानी में बह गए. इनको ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी है.
पानी में रहने वाले कांवड़ियों के दल के एक युवक सेंटी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव का 15 कांवड़ियों का दल था. जो हरिद्वार से कांवड़ लेने के बाद यहां पर रुका हुआ था. शिवरात्रि के अभी तीन चार दिन बाकी है. इसलिए वो भी आ गए थे. क्योंकि बाढ़ से हालात काफी खराब होते जा रहे थे और पहले आने के चलते वह शाहबाद मार्कंडेय में शिविर में रुके हुए थे. बताया जा रहा है कि पानी में रहने वाले तीनों युवक शाहाबाद कस्बे में सुलखनी गांव रहने वाले थे. जिसमें 20 वर्षीय अमन, 23 वर्षीय गैरी और 27 वर्षीय अजित था. तीनों युवकों में से दो युवक टाइल्स लगाने का काम करते थे.
मार्कंडेय नदी में डूब रहे छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में 3 कांवड़िये मार्कंडेय नदी के तेज बहाव में बह गए हैं. सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा है और तीनों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. बरसात के मौसम में लोग नदी लाने से दूर रहें. - अशोक कुमार, शाहाबाद के तहसीलदार
ये भी पढ़ें: Karnal News: 80 साल की बुजुर्ग महिला मना करने पर भी बाढ़ में घर से निकली, जानें फिर क्या हुए