कुरुक्षेत्र: 30 बेड के शाहबाद स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिर्फ 3 डॉक्टर देख रहे हैं. वैसे तो अस्पताल में 4 डॉक्टर्स हैं, लेकिन एक डॉक्टर का तबादला हो गया है. जिस वजह से अस्पताल में डॉक्टर्स की संख्या सिर्फ तीन रह गई है.
एक तरफ जहां प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का दावा कर रही है. वहीं शाहबाद स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल है. ऐसे में किसी व्यक्ति को यहां क्या सुविधा मिलती होगी. इस बात का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.
सामुदायिक केंद्र संभाल रहे 3 डॉक्टर
बता दें कि शाहबाद स्थित स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 से बढ़ाकर 100 बेड करने की क्रिया चल रही है, लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र मेंमूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने में ही प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. हर रोज ओपीडी के लिए 200 मरीज आते हैं, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने के कारण कई मरीज को निजी अस्पताल में जाना पड़ता है. इतने बड़े स्वास्थ्य केंद्र में ना तो कोई चाइल्ड स्पेशलिस्ट है और ना ही कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ. इसके अलावा न ही आंखों और कान का डॉक्टर है और ना ही हड्डी रोग विशेषज्ञ. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में हृदय रोग विशेषज्ञ का भी टोटा है.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: महिला से छेड़छाड़ करने वाले शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरुक्षेत्र अंबाला के बीच में पड़ता है. जिस कारण आए दिन दुर्घटना के केस भी यहां आते रहते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव के कारण मरीजों को पीजीआई रेफर करना पड़ता है. इसके साथ-साथ शहर औक देहात के लोग भी भारी संख्या में आते हैं और जब उन्हें इलाज नहीं मिलता तो वो मजबूरन प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज करवाते हैं.