कुरुक्षेत्र: जननायक जनता पार्टी के नेता जगमाल सिंह के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को काबू किया है. जिसका नाम संजय कुमार बताया जा रहा है.
पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है. जिसके बाद अब उसे मेरठ (उ.प्र) ले जाया जाएगा, जहां से उसने अवैध असला खरीदा था.
दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें, जजपा नेता के घर पर गोलियां चलाने के मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गुरुवार को तीसरे आरोपी जो कि जींद का रहने वाला है उसे कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस जांच अधिकारी प्रदीप कुमार के अनुसार पैसे के लेन देन के मामले के चलते जगमाल पर फायरिंग की गई थी. इस गोलीकांड के दो आरोपियों को सचिन व बंटी को काबू कर उनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने सारी सच्चाई बताई.