कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में चोरों ने देर रात चनारथल रोड पर स्थित एक सैनेटरी की दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने दुकान में रखी नकदी और पीतल व स्टिल की टोंटियों पर हाथ साफ कर दिया.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सुबह जब वो दुकान खोलने के लिए आया तो उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जिसकी सूचना उसने अपने पिता को दी और पिता ने दुकान पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी.
रिपेयरिंग व रिप्लेस होने वाला सामान भी चोरी
दुकानदार का कहना है कि दुकान में रुपये ज्यादा नहीं थे, लेकिन चोर जो सामान चुरा कर ले गए हैं. वह सामान थोड़ा-सा कीमती है साथ ही रिपेयरिंग व रिप्लेस होने के लिए आए सामान को भी चुरा ले गए.
ये भी पढ़ें:प्रदेश में नहीं हुआ कोई धान घोटाला, शुरुआती जांच में नहीं पाई गई खामी- कृषि मंत्री
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
आपको बता दें कि इस वक्त कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने दावा किया था कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि कुरुक्षेत्र में परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लेकिन चोरों ने पुलिस पर सवालिया निशान उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है और अब दुकानदारों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम और डिप्टी सीएम को शराब की बोतलें गिफ्ट करेंगे नवीन जयहिंद, जाने क्यों