ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में आज लगेगा सूर्यग्रहण मेले का आयोजन, साधु-संत करेंगे शाही स्नान

करीब 9 साल बाद कुरुक्षेत्र में आज सूर्यग्रहण मेला लगने जा रहा है. इस भव्य आयोजन में साधु-संतों के लिए अलग से शाही स्थान की व्यवस्था की गई है.

the royal bath will be held tomorrow at kurukshetra brahmasarovar
धर्मनगरी में कल लगेगा भव्य सूर्यग्रहण मेले का आयोजन
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 7:04 AM IST

कुरुक्षेत्र: करीब 9 साल बाद कुरुक्षेत्र में आज सूर्यग्रहण मेला लगने जा रहा है. जहां लाखों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालु ब्रह्मसरोवर में आस्था की डुबकी लगाएंगे. शासन-प्रशासन पिछले कई दिनों से इस आयोजन के बंदोबस्त में जुटा हुआ था.

धर्मनगरी में कल लगेगा सूर्यग्रहण मेले का आयोजन

इस बार ये है खास

  • 12 जगह बने गाइड केंद्र
  • 25 जगहों पर बना हेल्पडेस्क वन स्टॉप सेंटर
  • मेला परिसर में बनाया गया अस्थाई अस्पताल
  • अस्पताल के साथ बनाए गए 30 मेडिकल पोस्ट
  • आज और कल चलेंगी 400 मेला स्पेशल बसें व 41 ट्रेन

जानें कितने बजे से लगेगा सूर्यग्रहण
26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 55 मिनट तक सूर्य ग्रहण लगेगा. लिहाजा अधिकांश श्रद्धालु बुधवार शाम को ही कुरुक्षेत्र पहुंच जाएंगे. श्रद्धालु रात यहीं बिताएंगे. 35 लाख की लागत से ब्रह्मसरोवर पर वॉटर प्रूफ टेंट लगाए हैं. करीब 72 लाख खर्च कर रजाई व गद्दे मंगवाए गए हैं. वहीं 86 लाख रुपए से केमिकल टॉयलेट मेला एरिया व शहर में अन्य जगहों पर रखवाए हैं.

साधु-संतों के लिए शाही स्नान की व्यवस्था
मेले में सभी अखाड़ों से संत महात्मा पहुंचेंगे. साधु संतों के लिए शाही स्नान की अलग व्यवस्था होगी. इस बार ब्रह्मसरोवर के अर्जुन चौक पर शाही स्नान होगा. गाजे बाजे के साथ साधु संत शाही स्नान को पहुंचेंगे.शाही स्नान के साथ-साथ ब्रह्मसरोवर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार आईएएस अधिकारी, 13 एचसीएस अधिकारी, 6 से ज्यादा आईपीएस तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून के समर्थन में निकाला जुलूस

कुरुक्षेत्र: करीब 9 साल बाद कुरुक्षेत्र में आज सूर्यग्रहण मेला लगने जा रहा है. जहां लाखों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालु ब्रह्मसरोवर में आस्था की डुबकी लगाएंगे. शासन-प्रशासन पिछले कई दिनों से इस आयोजन के बंदोबस्त में जुटा हुआ था.

धर्मनगरी में कल लगेगा सूर्यग्रहण मेले का आयोजन

इस बार ये है खास

  • 12 जगह बने गाइड केंद्र
  • 25 जगहों पर बना हेल्पडेस्क वन स्टॉप सेंटर
  • मेला परिसर में बनाया गया अस्थाई अस्पताल
  • अस्पताल के साथ बनाए गए 30 मेडिकल पोस्ट
  • आज और कल चलेंगी 400 मेला स्पेशल बसें व 41 ट्रेन

जानें कितने बजे से लगेगा सूर्यग्रहण
26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 55 मिनट तक सूर्य ग्रहण लगेगा. लिहाजा अधिकांश श्रद्धालु बुधवार शाम को ही कुरुक्षेत्र पहुंच जाएंगे. श्रद्धालु रात यहीं बिताएंगे. 35 लाख की लागत से ब्रह्मसरोवर पर वॉटर प्रूफ टेंट लगाए हैं. करीब 72 लाख खर्च कर रजाई व गद्दे मंगवाए गए हैं. वहीं 86 लाख रुपए से केमिकल टॉयलेट मेला एरिया व शहर में अन्य जगहों पर रखवाए हैं.

साधु-संतों के लिए शाही स्नान की व्यवस्था
मेले में सभी अखाड़ों से संत महात्मा पहुंचेंगे. साधु संतों के लिए शाही स्नान की अलग व्यवस्था होगी. इस बार ब्रह्मसरोवर के अर्जुन चौक पर शाही स्नान होगा. गाजे बाजे के साथ साधु संत शाही स्नान को पहुंचेंगे.शाही स्नान के साथ-साथ ब्रह्मसरोवर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार आईएएस अधिकारी, 13 एचसीएस अधिकारी, 6 से ज्यादा आईपीएस तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून के समर्थन में निकाला जुलूस

Intro:सूर्यग्रहण मेले को लेकर प्रशासन द्वारा कुरुक्षेत्र में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और यहां पहुंचने वाले सभी यात्रियों के लिए हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाने के लिए हर जगह हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है ब्रह्मसरोवर के अर्जुन घाट पर होगा शाही स्नान यहां नागा साधु करेंगे शाही स्नान अर्जुन घाट पर नागा साधुओं के लिए 10 एचसीएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और हर प्रकार की सुविधा इस अर्जुन घाट पर की गई है 10 साल बाद लगने वाले सूर्य ग्रहण के मेले पर लगभग 1500000 लोगों के पहुंचने की संभावना है जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलाई गई है और सरकार द्वारा बस सेवा भी अतिरिक्त कर दी गई है यात्री ठहराव के लिए प्रशासन द्वारा यहां एक टेंट नगर भी स्थापित किया गया है जिसमें लगभग 50000 लोगों के ठहराव की व्यवस्था की गई है
मेले में आने वाले विकलांग यात्रियों के लिए भी यहां विशेष सुविधा की गई है लगभग 12 किलोमीटर के एरिया में मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए बीमा व्यवस्था भी की गई है। कल शाही स्नान को लेकर यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है और यह भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है

सूर्य ग्रहण का समय:- स्पर्श प्रातः 8:15 पर। मोक्ष प्रातः 10:15 पर
बाईट:-मदन मोहन छाबडा मानद सचिव कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड



Body:1


Conclusion:1
Last Updated : Dec 26, 2019, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.