कुरुक्षेत्र: सुरभि काठपाल ने थाईलैंड में लोक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुरुक्षेत्र का नाम रोशन किया है. सुरभि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में संगीत विभाग में मास्टर इन परफॉर्मिंग आर्ट्स की छात्रा है.
छात्रा सुरभि कठपाल ने इस प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व किया है. सुरभि काठपाल का कुरुक्षेत्र पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया है. नगर परिषद की अध्यक्ष उमा सुधा और अग्रणी प्रेरणा संस्था के संस्थापक जय भगवान सिंगला और शहर की समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया.
इस दौरान एक रोड शो का भी आयोजन किया गया. थाईलैंड में 17वीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के कल्चर ग्रुप का नेतृत्व करते हुए सुरभि ने लोक नृत्य में प्रथम और सेमी क्लासिकल डांस में तीसरा स्थान हासिल किया है. सुरभि इससे पहले भी कई प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर चुकी है. थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि सुरभि ने पूरे विश्व में कुरुक्षेत्र हरियाणा का नाम रोशन किया है.
इस छात्रा से दूसरी बेटियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए, इस छात्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल करके यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं.