कुरुक्षेत्रः हरियाणा में कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी पर बराला ने कहा कि विपक्ष के पास बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए कांग्रेस के नेता मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. बराला ने कहा कि कांग्रेस झूठे ख्वाब देख रही है.
इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला पर ईडी की कार्रवाई के बाद से विपक्षी नेताओं की प्रकिया सामने आ रही है. शाहबाद पुहंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का कहना है कि ईडी की कार्रवाई किसी राजनीतिक द्वेष के लिए नहीं बल्कि उनके काले कारनामों के चलते हुई है.
बचकाने बयान देते हैं कांग्रेसी नेता!
वहीं राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार पर भी सुभाष बराला ने निशाना साधा है. बराला ने कहा कि राहुल को इससे पहले भी कई बार फटकार लग चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता अशोभनीय और बचकाने बयान देते हैं जो उनको छोड़ देना चाहिए.
अशोक तंवर के बयान का पलटवार
अशोक तंवर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा बराला ने कहा कि लठ की भाषा कांग्रेस के नेता अच्छे से समझत हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके नेता आपस में इसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं इसलिए उनकी पार्टी इस भाषा को अच्छे से समझती है.