कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेलो ऐप शुरू कर दिए हैं. खिलाडिय़ों और विभाग के बीच कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए खेल विभाग ने खेलो हरियाणा मोबाइल ऐप शुरू की है. खिलाड़ी इस ऐप को डाउनलोड करके आसानी से देख सकेंगे कि उनके आसपास कौन सा स्टेडियम है.
उस स्टेडियम में खिलाड़ी जाकर आसानी से प्रैक्टिस कर सकेंगे. इसके साथ ही खिलाड़यों को प्रतियोगिताओं और योजनाओं की जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त होगी. खेलों को बढ़ावा देने के लिए ये ऐप कोचों के प्रदर्शन को भी ट्रैक करेगा. प्रशासक, एथलीट व खेल से जुड़े व्यक्तियों का बेहतर समन्वय और सहयोग खेल प्रबंधन में पारदर्शिता लाने और संसाधनों का अधिक कुशलता से उपयोग करने में यह ऐप मददगार साबित होगी.
इस ऐप में कई ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें फैसिलिटी कोच, इवेंट ट्रेनिंग, न्यूज एवं नर्सरी का ऑप्शन भी दिया गया है. खेलो हरियाणा ऐप के माध्यम से विभाग भी डिजिटल तरीके से कोच एवं खिलाड़ियों पर नजर रख सकेगा. इसके साथ ही इस ऐप के जरिये महिला खिलाड़ी अपनी किसी भी समस्या को सरकार व खेल विभाग तक पहुंचा सकेंगी.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: झारखंड से पंजाब आ रहे दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 7 किलो अफीम बरामद