कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है. वहीं, इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशाना मजदूरों को हो रही है, जो रोज कमा कर अपना पेट भरते थे.
ऐसे लोगों की मदद के लिए अब सामाजिक संस्थाएं सामने आने लगी हैं. कुरुक्षेत्र में गुरुद्वारा छठी पातशाही में जरूरतमंदों के लिए दोपहर और रात का खाना तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ः रात में ड्यूटी और दिन गरीबों को खाना, ऐसे सेवा में लगे हैं इंस्पेक्टर रामदयाल
वहीं, लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब, जेसीआई क्लब, फीनिक्स क्लब व अन्य कईं संस्थाओं के प्रतिनिधि भी जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर रहे हैं, जहां सभी सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाने से लेकर वितरण का कार्य कर रहे हैं.
वहीं इन संस्थाओं के साथ मिलकर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा भी सुबह से शाम तक भोजन पैकिंग करवाने के इस काम में अपना योगदान दे रहे हैं. वो स्वयं ही कई जगहों पर भोजन वितरण करने के लिए निकल पड़ते हैं.
विधायक सुभाष सुधा का कहना है कि विधायक होने के नाते उनका कर्तव्य है कि अपनी विधानसभा की जनता का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि इस महामारी ने पूरे प्रदेश देश और दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है तो इस कठिन समय में कंधे से कंधा मिलाकर चलने पर इस जंग को जीता जा सकता है.