कुरुक्षेत्र: शाहाबाद नगर पालिका में विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के सभी प्रधान इकट्ठे हुए और जिला प्रशासन की ओर से दिए गए फरमानों पर अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और पशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नगर पालिका के उपप्रधान गुलशन के नेतृत्व में सभी दुकानदारों ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन बाजारों में लेफ्ट राइट का सिस्टम खत्म करे. सभी दुकानों को 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोल दिया जाए. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से लगाए गए नाकों को हटाया जाए.
उपप्रधान गुलशन ने कहा कि शाहबाद में चारों ओर इस कदर नाके लगाए गए हैं, जैसे कोई बहित बड़ी घटना हो गई हो. लॉकडाउन के चलते सभी काम धंधे पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन वाहनों के चालान काट रहा है. इस अर्थिक संकट में वाहन चालकों पर और ज्यादा बोझ पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
इस दौरान प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कुछ ही दिनों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो पूरे बाजार को बंद करके दुकानदार अपना रोष प्रकट करेंगे. शाहबाद में दुकानदारों की ओर से दी गई चेतावनी को प्रशासन कितना अमल में लाता है, ये देखना अभी बाकी है?