शाहबाद (कुरूक्षेत्र): कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने का आदेश दिया है.
केंद्र सरकार से आदेश मिलने के बाद कुरूक्षेत्र जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. अपने घरों के लिए लौटने वाले प्रवासी मजदूरों और कामगारों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने शाहबाद मारकंडेश्वर महादेव मंदिर के लंगर हाल का दौरा किया.
प्रवासी मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था शाहाबाद मार्कण्डेश्वर मंदिर के लंगर हाल में की जा रही है. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी कुरुक्षेत्र जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी प्रवासी कामगारों के लिए क्षेत्रों में ही ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है.
कुरुक्षेत्र के उपायुक्त ने कहा कि जो प्रवासी लोग लॉकडाउन के चलते अपने घरों के लिए निकले है. वे जहां भी हैं, वहीं रुक जाए. उनके रहने, खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा करवाई जाएगी.
दूसरे राज्यों से आए हजारों लोग कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से प्रभावित हुए हैं. ये लोग कब तक अपने घरों से दूर रहेंगे ये फैसला सरकार के अगले आदेश आने के बाद ही होगा. तब तक इन लोगों को ऐसे ही रहना होगा.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने