कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई जारी है. जानलेवा वायरस को देश से निकाल फेकने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से भी गलियों और कॉलनियों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.
अगर बात कुरुक्षेत्र की करें तो यहां भी स्थानीय प्रशासन की ओर से हर छोटी-बड़ी कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. जिले में आज कई कॉलोनियों के अंदर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
छिड़काव कर रहे फायरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में देश के लिए वो 24 घंटे ड्यूटी करने को भी तैयार है. ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें देश की सेवा करने का अवसर मिला है और सभी कॉलोनियों में छिड़काव करने की ये प्रक्रिया 24 घंटे लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़िए: दिल्ली से झांसी जाने के लिए ये मजदूर परिवार पैदल ही निकल पड़ा
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 26 मार्च को रात नौ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 649 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.