कुरुक्षेत्र: खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र में मशरूम फार्मो का दौरा किया. संदीप सिंह ने कहा कि खेती बाड़ी के साथ-साथ किसान इसी से जुड़े दूसरे विकल्प अपनाकर अपनी आमदन को बढ़ा सकते हैं.
बता दें कि खेल मंत्री संदीप सिंह गांव भौर सैदा में स्थित बाजवा मशरूम फार्म पर मशरूम उत्पादन प्रक्रिया का जायजा ले रहे थे. इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि किसान डेयरी फार्म, मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन जैसे विकल्प अपनाकर कृषि क्षेत्र से जुड़े इन व्यवसाय को बढ़ावा दे सकते हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में पटाखे बैन होने से मुरझाए व्यापारियों के चेहरे, फैसले को बताया तुगलकी फरमान
उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. इनके तहत किसानों को अपने खेतों में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण और लोन आदि देने की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है.