कुरुक्षेत्र: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले कृषि कानूनों के विरोध में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में किसानों ने रिलायंस जिओ स्टोर को बंद करा दिया था. अब पुलिस ने स्टोर बंद कराने वाले किसानों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में किसान यूनियन कृषि कानूनों के विरोध में कई दिनों से रिलायंस के स्टोरों और शॉपिंग मॉलों को निशाना बना रहे हैं. इसी विरोध के दौरान कुछ दिन पहले किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रिलायंस जिओ संबंधित स्टोर को बंद करा दिया था.
इस दौरान किसानों ने रिलायंस के टावर को भी बंद करा दिया था. जिसको लेकर अब रिलायंस के तरफ से पुलिस को एक शिकायत दी गई है. जिसमें रिलायंस के अधिकारियों ने रास्ता रोकने और स्टोर बंद कराने की शिकायत दी है.
पुलिस अधिकारी सुनील वत्स ने बताया कि उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई है. जिसपर जांच जारी है. उन्होंने कहा कि ये शिकायत अज्ञात लोगों के खिलाफ दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी दोषि पाए जाएंगे. सब पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नगर पालिका चेयरपर्सन चुनाव में तीनों जगह बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की हार
बता दें कि, कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 35 दिनों से किसान दिल्ली हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में लगातार अन्य लोग भी सामने आ रहे हैं और बीजेपी के बहिष्कार की बात कह रहे हैं. किसान आंदोलन का छाप हरियाणा में आयोजित निकाय चुनावों में भी देखने को मिला. निकाय चुनावों में सभी मेयर पद के उम्मीदवार हार गए हैं.