कुरुक्षेत्र: लाल किले पर हुई हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू कुरुक्षेत्र के गांव दब खेड़ी पहुंचा. इस दौरान उपने किसान आंदोलन को लेकर सरकार की मंशा पर अनेक सवाल खड़े किए. दीप सिद्धू ने कहा कि अब उनकी मंशा और रूट प्लान लोगों को फिर से जोड़कर किसान आंदोलन को दोबारा मजबूत करना है.
उसने कहा कि किसान आंदोलन तो लगातार चल रहा है वह कमजोर नहीं पड़ा है. वहीं पंजाब में उस पर कोविड-19 के उल्लंघन का जो मामला दर्ज किया गया है उसे उसके बारे में अभी पता चला है. लोगों को वहां पर भीड़ तो नजर आ गई पर उसके द्वारा जो राहत सामग्री बांटी गई वह नजर नहीं आई.
ये भी पढ़ें- हिसार में किसानों और प्रशासन में हुआ समझौता, 350 किसानों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस
दीप सिद्धू ने कहा कि अब वह गांव-गांव जाकर बैठक कर रहा है और लोगों की राय ले रहा है. साथ ही सरकार पर आरोप लगाया कि ये लोग आंदोलन को बांटना चाहते हैं. हरियाणा और पंजाब एक ही हैं. इनको बांटा नहीं जा सकता और उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा वाले इस आंदोलन को खत्म करना चाहते हैं जोकि संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत के बयान के बाद बदला किसान आंदोलन का माहौल, हरियाणा से दिल्ली के लिए किसानों का कूच