कुरुक्षेत्र: किसान महापंचायत के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को धर्मनगर कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वो कुरुक्षेत्र की धरती को नमन करने आए हैं और ये धर्म धरती है जो इस न्याय युद्ध का फैसला करेगी.
राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा में वो खाप पंचायतों और दूसरे जो संगठन हैं उनसे अपील करने आए हैं कि वो इस आंदोलन में खुलकर किसानों का साथ दें. टिकैत ने कहा कि जो भी पंचायत फैसला लेगी उस पर ही अमल किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- पीएम के आंदोलनजीवी बयान पर राकेश टिकैत का हमला, बोले- ये आंदोलनकारियों का अपमान
गुरनाम सिंह चढूनी के कार्यक्रम में ना पहुंचने पर टिकैत ने कहा कि गुरनाम सिंह केवल यहां के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं और सब लोगों की पंचायत की तरफ से ड्यूटी लगी है. जिसको जहां पंच भेजेंगे वहां जाएंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि कुरुक्षेत्र में हुए लाठीचार्ज के बाद इस आंदोलन ने रफ्तार पकड़ी थी और फिर से कुरुक्षेत्र आया हूं, जल्द ही इसका फैसला होगा. उन्होंने ये भी कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर जहां कीले लगाई जाएंगी, वहां हम फूल लगाएंगे.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसानों को समझाएं