कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार की पहले रोक, उसके बाद चेतावनी और फिर शर्तों के बीच मंगलवार को प्रदेश में राहुल गांधी ने 'खेती बचाओ यात्रा' की. राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र के 6 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए.
बता दें कि मंगलवार को पंजाब के देवीगढ़ से राहुल गांधी हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ करीब चार बजे हरियाणा-पंजाब के क्यूकर बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन जैसा अनुमान था, राहुल गांधी इतनी आसानी से हरियाणा में प्रवेश नहीं करने वाले थे.
बॉर्डर पर ही शुरू हुआ विवाद
राहुल गांधी इस जिद्द पर अड़ गए कि उनके साथ आए पंजाब के दिग्गज नेता भी हरियाणा में प्रवेश करें. राहुल गांधी ने काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद चार
ट्रैक्टरों के संग हरियाणा में प्रवेश किया. पुलिस राहुल को पैदल पंजाब से हरियाणा में आने को कह रही थी, लेकिन राहुल ट्रैक्टर पर ही आने को अड़े हुए थे.
सोशल मीडिया पर दी धरने की चेतावनी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''उन्होंने (हरियाणा सरकार) हमें हरियाणा सीमा पर एक पुल पर रोक दिया है. मैं आगे नहीं बढ़ रहा हूं और यहां इंतजार कर खुश हूं. 1 घंटे, 5 घंटे, 24 घंटे, 100 घंटे, 1000 घंटे या 5000 घंटे.''
-
They have stopped us on a bridge on the Haryana border. I’m not moving and am happy to wait here.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1 hour, 5 hours, 24 hours, 100 hours, 1000 hours or 5000 hours. pic.twitter.com/b9IjBSe7Bg
">They have stopped us on a bridge on the Haryana border. I’m not moving and am happy to wait here.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2020
1 hour, 5 hours, 24 hours, 100 hours, 1000 hours or 5000 hours. pic.twitter.com/b9IjBSe7BgThey have stopped us on a bridge on the Haryana border. I’m not moving and am happy to wait here.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2020
1 hour, 5 hours, 24 hours, 100 hours, 1000 hours or 5000 hours. pic.twitter.com/b9IjBSe7Bg
25 मिनट की जद्दोजहद के बाद आगे बढ़ी यात्रा
राहुल गांधी करीब 25 मिनट तक हरियाणा-पंजाब सीमा के पास मारकंडा पुल पर खड़े रहे. राहुल गांधी की 'खेती बचाओ यात्रा' को पंजाब-हरियाणा बार्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा काफी देर तक रोक कर रखा गया. उनकी यात्रा को हरियाणा पुलिस द्वारा हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर रोके जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखा. इसके बाद हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मोर्चा संभाला. कुमारी सैलजा अकेली चलकर हरियाणा पुलिस अधीक्षक से बातचीत करने पहुंची. काफी देर तक चली जद्दोजहद के बाद हरियाणा पुलिस ने राहुल गांधी को हरियाणा में दाखिल होने की अनुमति दे दी.
कुमारी सैलजा बनीं राहुल की सारथी
राहुल गांधी को धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के रास्ते हरियाणा में प्रवेश के वक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा उनकी सारथी बनीं. उन्होंने राहुल गांधी का ट्रैक्टर चलाया और राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को ट्रैक्टर पर बैठा कर हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया.
राहुल के ट्रैक्टर पर चढ़े हरियाणा के सभी दिग्गज नेता
इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व विधायक कुलदीप बिश्नोई, पूर्व नेता हरियाणा कांग्रेस विधायक दल व विधायक किरण चौधरी, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, हरियाणा कांग्रेस के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
पिहोवा में पीएम मोदी पर भड़के राहुल गांधी
हरियाणा के पिहोवा अनाज मंडी में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों की रैली में राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमले किए. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अंबानी और अडानी का रास्ता साफ करने में लगी है, बदले में वे मोदी की मार्किटिंग कर रहे हैं.
'किसानों के लिए काला कानून लेकर आई सरकार'
राहुल ने कृषि कानूनों पर कहा कि मोदी सरकार ने एक देश एक टैक्स कहा था, लेकिन पांच टैक्स और 28 प्रतिशत कर लगा दिया. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को भूखे प्यासे चलना पड़ा और अब मोदी सरकार ने किसानों पर काला कानून लाकर हमला बोल दिया है. राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार कृषि कानूनों को अच्छा बताती है, अगर कानून अच्छा है तो किसान इसका विरोध क्यों कर रहे हैं.
ज्योतिसर में राहुल गांधी ने की पूजा
पिहोवा में जनसभा करने के बाद राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गीता जन्मस्थली पर पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा की. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व नेता हरियाणा कांग्रेस विधायक दल व विधायक किरण चौधरी, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी मौजूद रहे.
थानेसर में भी की राहुल गांधी ने जनसभा
ज्योतिसर से निकलने के बाद राहुल गांधी थानेसर अनाज मंडी पहुंचे. थानेसर में राहुल गांधी ने एक के बाद एक कई मुद्दों पर पीएम पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि उनके काले कानून से किसान दब जाएगा, लेकिन वे गलत सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के किसान को नहीं पहचानते, किसान लड़ना चाहता है और एक इंच भी पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने आगे कहा कि मंडी सिस्टम किसानों के हित में बनाया गया है, इस सिस्टम की एक भी कड़ी छेड़ी गई तो सिस्टम टूट जाएगा. मंडी खत्म हो गई तो हजारों मजदूर और किसान कहां जाएंगे.
थानेसर में राहुल ने पीएम को बोला कायर
राहुल गांधी ने भारत-चीन विवाद को लेकर पीएम को कायर प्रधानमंत्री बोला. राहुल गांधी ने कहा कि आज चीन को पता है कि पीएम मोदी ने देश को कमजोर बना दिया है. चीन को पता है कि कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था गिर चुकी है. इसीलिए चीन ने भारत के 1200 स्क्वायर किलोमीटर पर कब्जा कर लिया और हमारे देश के पीएम कहते हैं कि चीन ने हमारी धरती पर कब्जा नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज अगर यूपीए सरकार होती तो हम चीन को भारत से खदेड़ देते.
पीएम मोदी सिर्फ सेल्फ इमेज बनाते हैं- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ सेल्फ इमेज बना रहे हैं. वो सिर्फ अपनी तरफ ध्यान देते हैं. उन्हें अपनी फोटो का शौक है. राहुल गांधी ने हिमाचल के अटल टनल उद्धाटन के दौरान पीएम मोदी का हाथ हिलाने वाले वीडियो पर भी तंज कसा.
बता दें कि थानेसर में राहुल गांधी की 'खेती बचाओ यात्रा' के तहत आखिरी जनसभा थी. हालांकि प्रशासन की तरफ से कांग्रेस को दो दिन यात्रा करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन राहुल गांधी ने मंगलवार के दिन ही अपनी यात्रा समाप्त कर दी.
ये भी पढ़िए: रणदीप सुरजेवाला EXCLUSIVE: कांग्रेस की सरकार बनते ही काले कानून को रद्दी की टोकरी में डाल देंगे