कुरुक्षेत्र: कोरोना को लेकर मची अफरातफरी के बीच कई सुखद खबरें भी सामने आ रही हैं. ऐसे ही एक खबर कुरुक्षेत्र में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल से आई. जहां कोरोना वार्ड में वेंटिलेटर पर ही एक गर्भवती की डिलीवरी हुई. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. एक अच्छी बात ये भी है कि नवजात बच्ची का रेपिड एंटीजन टेस्ट भी निगेटिव आया है.
बता दें कि दो दिन पहले ही गर्भवती महिला को श्री बालाजी आरोग्यम अस्पताल में एडमिट किया गया था. फिजिशियन डॉ. अनुराग कौशल और सर्जन डॉ. नेहा खानेजा ने हालात देखते हुए गर्भवती को वेंटिलेटर पर रखा था. कोरोना के लक्षणों को देखते हुए महिला को सिविल अस्पताल से यहां रेफर किया गया था.
धक्के खाने के बाद मिला बेड
भगवानपुर निवासी गौरव के मुताबिक उनकी पत्नी जसलीन की ये तीसरी डिलीवरी होनी थी. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. हालत काफी नाजुक थी. जिस पर वो उसे पहले दो प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां ऑक्सीजन बेड नहीं मिला. इसके बाद सिविल अस्पताल लेकर गए. वहां से भी जसलीन को बालाजी आरोग्यम अस्पताल रेफर किया गया.
ये भी पढ़िए: कोरोना का कहर: हरियाणा के इस गांव में 8 दिन में 31 मौतें, पंचायत ने खुद लगाया लॉकडाउन
कोरोना वार्ड में जिले की पहली डिलीवरी
डॉ. अनुराग के मुताबिक ये जिले में पहला मामला है. जब कोरोना के कोविड वार्ड और वेंटिलेटर पर रखी गई महला की नॉर्मल डिलीवरी कराई गई है. डॉ. नेहा की देखरेख में उसकी मंगलवार को डिलीवरी हुई. अब जसलीन की हालत ठीक है. वहीं बच्ची भी स्वस्थ है. एहतियात के तौर पर बच्ची को एक चाइल्ड केयर अस्पताल में रखा गया है.