कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव जारी है. विश्वभर से पर्यटक कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं. वहीं गीता महोत्सव के छठे दिन कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो युवकों को मेले से काबू किया है. दरअसल, दोनों युवक गीता महोत्सव पर बाबा रामपाल की विवादित पुस्तक बेच रहे थे.
बता दें कि 2018 में भी गीता जयंती महोत्सव में इसी प्रकार की विवादित पुस्तकें मेले में बेची जा रही थी, जिसके बाद गुरुग्राम से मेले में घूमने आए वकील ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी. दरअसल, इन पुस्तकों में देवी-देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी की हुई है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने इन पुस्तकों को मेले में बेचने पर बैन लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- गोडसे वाले बयान पर बोलीं प्रज्ञा- झूठ के बवंडर में छिप गई सच्चाई
फिलहाल, दोनों युवकों को पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन इस मामले में पुलिस पर भी कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. आखिर जब ऐसी पुस्तकें प्रतिबंधित हैं, तो ये मेले में आई कैसे. बहरहाल, देखना होगा कि पुलिस इस मामले पर आगे क्या कार्रवाई करती है.