कुरुक्षेत्र: जनवरी में संदिग्ध हालात में हुई डेंटिस्ट डॉक्टर ललिता की मौत का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. चार महीने से ऊपर का समय बीत चुका है और इस मामले में पुलिस लचीला रूख अपना रही है.
परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप
मौत के बाद जब ससुराल वालों पर मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया तो पुलिस ने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही जांच शुरू होगी.
पुलिस नहीं कर रही आरोपियों की गिरफ्तारी
जब एफएसएल की रिपोर्ट आई तो मौत का कारण जहर माना गया है. लेकिन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की. चार महीनों की जद्दोजहद के बाद परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज तो कर लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं.
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
मृतका के परिजनों का कहना है कि उसे आए दिन दहेज के लिए परेशान किया जाता था. उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. कई बार इस मामले पर घरवालों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवाई गई. जिसमें एक बार मृतका के पति को जेल हुई. सारी एफआईआर रिपोर्ट देने के बाद, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
सबूत मिलने पर होगी गिरफ्तार
वहीं इस हत्याकांड में भी पुलिस से रटा-रटाया जवाब मिला उप पुलिस अधीक्षक अजय राणा कहते हैं कि डॉक्टर ललिता उर्फ़ प्रीती कौशल केस में जांच जारी है. जो हालात होंगे उसे बता दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने तो ये तक कह दिया कि अब तक जो तथ्य सामने आए हैं उससे ये लगता है कि ये मामला हत्या का न होकर हत्या के लिए दबाव का हो सकता है. लकिन गिरफ्तारी तभी होगी जब सबूत सामने आएगा.