कुरुक्षेत्र: हरियाणा में जेल प्रशासन ने सबसे पहले पेट्रोल पंप कुरुक्षेत्र जेल के पास लगाया गया था. अब सीएनजी पंप भी सबसे पहले यहां लगाया गया है. इस सीएनजी पंप का उद्घाटन जेल महानिदेशक अकील मोहम्मद ने किया. इस पंप को पूरी तरह से कैदी चलाते हैं.
सीएनजी पंप लगने से लोगों को सुविधा: जेल महानिदेशक अकील मोहम्मद ने कहा कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र जेल में पहला सीएनजी पंप सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है. अब शहर के लोगों को सीएनजी गैस यहां से मिल पाएगी. ये सीएनजी पंप सीधे पाइप लाइन से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते यहां पर आने वाले वाहनों में तेजी के साथ सीएनजी गैस की फीलिंग होगी. जेल महानिदेशक कहा कि अब व्हीकल इंडस्ट्री सीएनजी की तरफ बढ़ रही है, जिसके चलते सीएनजी वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है. शहर के बीचों-बीच कोई भी सीएनजी पंप नहीं था. ऐसे में यह पहला पंप जेल प्रशासन की तरफ से शहर के लोगों को दिया गया है.
जेल प्रशासन का पायलट प्रोजेक्ट: कुरुक्षेत्र जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने बताया कि यह जेल प्रशासन का पायलट प्रोजेक्ट है. जो कुरुक्षेत्र के जेल पेट्रोल पंप से शुरू किया गया है. इस प्रोजेक्ट के बाद प्रदेश के अन्य 11 जिलों में जेल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे पेट्रोल पंपों पर सीएनजी पंप शुरू किए जाएंगे. इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा भी पंपों पर शुरू की जाएगी. चार्जर पॉइंट भी सभी पंपों पर लगाए जाएंगे. साथ ही कुरूक्षेत्र के पेट्रोल पंप पर डिपार्टमेंटल स्टोर भी स्थापित करने की तैयारी चल रही है.