कुरुक्षेत्र: बुधवार रात कुरुक्षेत्र के शाहबाद के बराड़ा रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में शाहबाद से बराड़ा की तरफ है जा रही क्रूजर गाड़ी की ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में क्रूजर गाड़ी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. क्रूजर गाड़ी में 8 सवारी सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
सूचना मिलने के बाद आपातकालीन सेवाओं के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक घायल सवारियों की हालत भी काफी गंभीर है. जिनका इलाज शाहबाद सिविल हॉस्पिटल में हो रहा है. वहीं गाड़ी के टायर के नीचे आने से एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- लड़की ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बदनामी के डर से 2 छात्रों ने जहर निगलकर किया सुसाइड
हालांकि अभी घायलों के नाम और पता मालूम नहीं चला है. पुलिस ने बताया कि हालात सुधरने पर घायलों के बयान दर्ज करके ट्रक चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. शुरुआती जांच में चश्मदीदों का कहना है कि जो गाड़ी चालक काफी तेज गाड़ी चला रहा था.
ये पढ़ें- विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, ससुर पर लगे आरोप