कुरुक्षेत्र: प्रदेश में नशे की जड़ें फैल रही हैं. वहीं पुलिस भी आए दिन किसी न किसी नशा तस्कर को गिरफ्तार कर रही हैं. हरियाणा के युवा लगातार नशे के गर्त में फंसते जा रहे हैं. लगातार नौजवान पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है. ऐसे में एनएसयूआई ने युवाओं को नशे से बचाने के लिए पहल की है.
नशे के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई अब हरियाणा प्रदेश में नशे के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए एक आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है. हरियाणा एनएसयूआई के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा से मुलाकात की.
जहां उन्होंने हरियाणा प्रदेश में बढ़ते नशे को देखते हुए एनएसयूआई पार्टी के बैनर तले एक ऐसी मुहिम चलाने की रूपरेखा तैयार कर रही है, जिसे हरियाणा प्रदेश के युवा नशे की गिरफ्त से बच सकें.
चिंता का विषय बेरोजगारी
कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा का युवा सरकार की नीतियों और कारगुजारियों से खफा है. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है. बेरोजगारी की वजह से युवा नशे की चपेट में आ रहा है. जो कि हरियाणा प्रदेश के लिए एक चिंता का विषय है.
नशे की गिरफ्त में हरियाणा का युवा
उन्होंने कहा कि वे पार्टी प्लेटफार्म पर हरियाणा प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ आवाज उठाएंगे. कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार तो नहीं दे रही, उल्टा आबकारी की ऐसी नीति तैयार की है, जिससे प्रदेश का युवा नशे की गिरफ्त में रहेगा.
हरियाणा सरकार की आबकारी नीति पर सवाल
उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी आबकारी नीति बनाई है कि युवा नशे में रहे और रोजगार न मांगे. सरकार का ये कदम युवाओं को नशे की सुरंग में धकेलने जैसा है. कुरुक्षेत्र में अपराध अपने चरम पर है.
ये भी पढे़ंः हरियाणा में अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे 12वीं कक्षा के बच्चे- शिक्षा मंत्री
हरियाणा में बढ़ रहा है क्राइम
साथ ही उन्होंने हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बीती रात कुरुक्षेत्र हाई अलर्ट सिक्योरिटी जोन एसपी और डीसी के निवास के पास अज्ञात लोगों ने एक व्यापारी को गोली मारी.
कुछ दिन पहले एक दुकान में घुसकर बदमाश गोली मारकर चलते बने और महीना भर पहले कुरुक्षेत्र के गांधीनगर में एक युवक को चाकू से गोद दिया. आज हरियाणा में बदमाश और लुटेरे बेखौफ घूम रहे हैं.