कुरुक्षेत्र: सीआईए-2 की टीम ने अमित कुमार के हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में इस हत्याकांड की गुत्थी सुलाझाते हुए हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि 13 मार्च को गामड़ी जाटान गांव के रहने वाले गुरदेव सिंह ने थाना केयूके पुलिस को शिकायत दी थी.
शिकायत में बताया कि गामड़ी जाटान रहने वाले साहिल अपनी मोटरसाइकिल लेकर उनकी गली में बहुत तेज गति से निकलता था, जिसको 26 फरवरी को उसके बेटे अमित कुमार व विशाल ने समझाया कि वह अपनी मोटरसाइकिल को ठीक गति से चलाकर निकला करे. इस बात को लेकर साहिल का पिता सुभाष उनके साथ रंजिश रखने लगे. इस विवाद के चलते सुभाष आये दिन अमित कुमार को जान से मरने की धमकी देता था. 12 मार्च की रात 9 बजे सूचना मिली कि अमित के साथ सुभाष और उसके साथी नीरज ने मिलकर मार-पिटाई की है.
ये भी पढ़ें- करनाल: हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते की थी हत्या
मारपीट की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे तो देखा कि अमित कुमार बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था. वहीं अमित का मित्र विशाल खड़ा था. विशाल ने पुलिस को बताया कि अमित के साथ वह किसी काम से जा रहा था. तभी सुभाष और नीरज ने अपनी बाइक बीच रोड़ पर रोक अमित से मारपीट की. जब उसने छुड़वाने की कोशिश कि तो अमित के शरीर पर नुकीले हथियार से वार कर दिया और हमले के बाद मौके से फरार हो गए.
अमित को घायल हालत में नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी. अन्वेषण शाखा की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए हत्या करने के आरोप में सुभाष व नीरज को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी, तीन साल से चल रहा था फरार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP