कुरुक्षेत्र: प्रदेशभर में मोदी सरकार के खिलाफ शुरू हुए किसानों और आढ़तियों के विरोध प्रदर्शन में विपक्ष का समर्थन देने का दौर भी जारी है. कुरुक्षेत्र जिले की बाबैन अनाज मंडी में रविवार को दूसरे दिन भी आढ़तियों की अनिश्चितकालीन जारी है.
बाबैन अनाज मंडी की मार्केट कमेटी कार्यालय में ये हड़ताल की जा रही है. हड़ताल के दौरान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों का समर्थन करने के लिए लाड़वा से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह भी मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने आढ़तियों को भरोसा दिलाया कि जब तक सरकार कृषि अध्यादेश में बदलाव नहीं करती तब तक वो किसानों और आढ़तियों के साथ डटे रहेंगे.
कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने कहा कि पीपली में किसानों और मजदूरों पर लाठीचार्ज करवाने के बाद जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला अब किसानों से माफी मांगकर अपने दामन पर लगे दागों को धोना चाहते है. उन्होंने कहा कि किसानों के दम पर सत्ता में आने वाली जजपा अब लाठीचार्ज के बाद घड़ियाली आंसू बहाकर अपने किए पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रदेश का किसान अब हकीकत जान चुका है.
विधायक मेवा सिंह ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जजपा किसानों की परवाह करती है तो दुष्यंत चौटाला को बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेकर तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और किसानों के साथ इस लड़ाई में साथ देना चाहिए.
ये भी पढ़िए: 'किसानों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं, एमएसपी भी रहेगा और खरीद केंद्र भी'