कुरुक्षेत्रः हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिला लोक एवं कष्ट निवारण समिति की चेयरमैन कमलेश ढांडा (haryana state minister kamlesh dhanda) ने गांव अजमतपुर में पंचायती जमीन से पेड़ काटने के मामले में एक्शन लिया है. राज्य मंत्री ने लापरवाही बरतने वाले तत्कालीन बीडीपीओ, एसएचओ और नंबरदार को सस्पेंड करने के (Ismailabad BDPO SHO suspended) निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए. अगर अधिकारी समय रहते शिकायतें सुनकर निपटारा करेंगे तो लोगों को तुरंत न्याय मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी शिकायतों के निपटान में देरी करने में दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुरुक्षेत्र में कष्ट निवारण समिति की बैठक (Grievance Redressal Committee meeting in kurukshetra) में 12 शिकायतों में 7 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया है. जो 5 शिकायतें रह गई हैं उन पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के समक्ष जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य मंदीप सिंह विर्क ने गांव अजमतपुर में पंचायती जमीन से पेड़ काटने की शिकायत को रखा. शिकायत पर पुलिस प्रशासन और डीडीपीओ द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की.
इस जांच रिपोर्ट में पंचायती जमीन से 31 पेड़ काटने के तथ्य सामने आए है. जांच रिपोर्ट मे नंबरदार ने शपथ पत्र देकर पंचायती जमीन पर पेड़ ना होने की बात कही. मामले में कार्रवाई करते हुये राज्यमंत्री कमलेश ढांडा (haryana state minister kamlesh dhanda) ने इस्माईलाबाद के तत्कालीन बीडीपीओ, झांसा एसएचओ और गांव के नंबरदार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. राज्य मंत्री ने गांव अमरगढ़ मझाड़ा में पंचायती जमीन, फिरनी और अन्य सरकार जमीन पर अवैध कब्जे हटाने के भी अधिकारियों को आदेश दिये.
उन्होंने कहा कि आगामी 1 सप्ताह में ये कब्जे हटाया जाएं. अवैध निर्माण के केस में 52 लोगों के खिलाफ के कार्रवाई की जाये. इसके अलावा सूढपुर से जल्द से जल्द पंचायती जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा. गांव बाखली में एफसीआर की अदालत से फैसला आने के बाद तुरंत नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए है.
इसे भी पढें- सत्यपाल मलिक बोले, दिल्ली आने के बाद मोदी हमारे नहीं रहे, अडानी के हो गये