ETV Bharat / state

सरसों की खरीद में नमी के नाम पर किसानों से हो रही लूट: अशोक अरोड़ा - कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा कुरुक्षेत्र

कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने सरसों की खरीद पर किसानों के साथ धोखाधड़ी होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में कड़े कदम उठाने चाहिए.

looting from farmers in mustard purchaseing says ashok arora
looting from farmers in mustard purchaseing says ashok arora
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:20 AM IST

कुरुक्षेत्र: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक अरोड़ा ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरसों की खरीद में नमी के नाम पर किसानों से लूट की जा रही है. उस तरह से गेहूं की खरीद में ना हो. इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आढ़ती और किसान का चोली दामन का साथ है. सरकार उन्हें नए नए फरमान जारी कर परेशान कर रही है. अशोक अरोड़ा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार ऑनलाइन खरीदारी शुरू करने जा रही है. वहीं छोटे-छोटे काम धंधे करने वालों को लॉकडाउन के नाम पर घरों में बंद कर रखा है.

सरसों की खरीद में नमी के नाम पर किसानों से हो रही लूट: कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा

उन्होंने कहा कि सरकार को छोटे-छोटे दुकानदारों को भी लॉकडाउन में रियायत दी जाए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी शुरू होने से छोटे-छोटे काम धंधे करने वालों पर बहुत गलत प्रभाव पड़ेगा. ऑनलाइन खरीदारी शुरू होने से उनका काम धंधा चौपट हो जाएगा.

अशोक अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस के नाम पर सरकार ने लॉकडाउन तो कर दिया. लेकिन उसने छोटे दुकानदारों और मध्यमवर्ग के बारे में कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों और छोटे दुकानदारों, व्यापारियों को कुछ छूट देनी चाहिए. जिससे वे अपने परिवार का पेट पाल सकें.

ये भी पढ़ेंः- TWEET: कोरोना के दौर में गृहमंत्री अनिल विज की अच्छी उम्मीदें

वहीं कुरुक्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने गेहूं खरीद को लेकर प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि नए नियम लागू किए गए हैं. जिसके चलते थोड़ी बहुत परेशानियां हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती है.

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि किसानों को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्था की गई है. किसानों को कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में 188 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराने से लेकर हाथ धोने, मास्क की व्यवस्था और सैनिटाइजर आदी की तमाम व्यवस्था की गई है. ताकि आने वाले किसानों और आढ़तियों को कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि हर खरीद केंद्र पर एक अकाउंट असिस्टेंट आपरेटर मंडी प्रतिनिधि भी लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: करनाल: छात्रों को पसंद नहीं आ रही एजुसेट से पढ़ाई, कई जगह नहीं दिख रहे चैनल

कुरुक्षेत्र: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक अरोड़ा ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरसों की खरीद में नमी के नाम पर किसानों से लूट की जा रही है. उस तरह से गेहूं की खरीद में ना हो. इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आढ़ती और किसान का चोली दामन का साथ है. सरकार उन्हें नए नए फरमान जारी कर परेशान कर रही है. अशोक अरोड़ा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार ऑनलाइन खरीदारी शुरू करने जा रही है. वहीं छोटे-छोटे काम धंधे करने वालों को लॉकडाउन के नाम पर घरों में बंद कर रखा है.

सरसों की खरीद में नमी के नाम पर किसानों से हो रही लूट: कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा

उन्होंने कहा कि सरकार को छोटे-छोटे दुकानदारों को भी लॉकडाउन में रियायत दी जाए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी शुरू होने से छोटे-छोटे काम धंधे करने वालों पर बहुत गलत प्रभाव पड़ेगा. ऑनलाइन खरीदारी शुरू होने से उनका काम धंधा चौपट हो जाएगा.

अशोक अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस के नाम पर सरकार ने लॉकडाउन तो कर दिया. लेकिन उसने छोटे दुकानदारों और मध्यमवर्ग के बारे में कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों और छोटे दुकानदारों, व्यापारियों को कुछ छूट देनी चाहिए. जिससे वे अपने परिवार का पेट पाल सकें.

ये भी पढ़ेंः- TWEET: कोरोना के दौर में गृहमंत्री अनिल विज की अच्छी उम्मीदें

वहीं कुरुक्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने गेहूं खरीद को लेकर प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि नए नियम लागू किए गए हैं. जिसके चलते थोड़ी बहुत परेशानियां हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती है.

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि किसानों को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्था की गई है. किसानों को कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में 188 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराने से लेकर हाथ धोने, मास्क की व्यवस्था और सैनिटाइजर आदी की तमाम व्यवस्था की गई है. ताकि आने वाले किसानों और आढ़तियों को कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि हर खरीद केंद्र पर एक अकाउंट असिस्टेंट आपरेटर मंडी प्रतिनिधि भी लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: करनाल: छात्रों को पसंद नहीं आ रही एजुसेट से पढ़ाई, कई जगह नहीं दिख रहे चैनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.