कुरुक्षेत्र: शाहबाद के शरीफगढ़ गांव के पास देर रात संतुलन बिगड़ने से शराब से भरा ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया. जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज किया गया.
घायल ट्रक चालक ने बताया कि शाहबाद के शरीफगढ़ गांव के पास एक पंचर हुई कार खड़ी थी. जिसको बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. शराब से भरा ये ट्रक अंबाला से पानीपत जा रहा था.
फिलहाल घायल ट्रक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मौके पर मौजूद शाहबाद थाना प्रभारी दवेंद्र कुमार ने बताया कि चालक के पास मौजूद दस्तावेजों के जांच की जा रही है.
थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कागजात सही पाए जाते है तो ठीक है. नहीं तो ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच करने के बाद ही बताया जा सकता है कि ट्रक में शराब की कितनी पेटियां हैं.
ये भी पढ़ें- गन्नौर में आफत बनी बरसात, सड़कें और गलियां हुई जलमग्न
पुलिस ने शराब और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एडिशनल सीनियर मेडिकल ऑफिसर कुलदीप ने बताया कि चालक को अंदरुनी चोटें लगी हैं. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने कोई नशा या शराब का सेवन नहीं किया है. चालक की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है.