कुरुक्षेत्र: पिपली जू में साक्षी नाम की शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया है. जिनमें से एक शावक की 24 घंटे बाद ही मौत हो गई. वहीं बाकी बचे हुए दोनों शावक स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. सीसीटीवी कैमरे से शावकों को मां का दूध पीते हुए भी देखा जा सकता है. दोनों शावकों पर नजर रखी जा रही है. हर समय इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को दी जा रही है.
शेर शेरनी के इस जोड़े को 2015 को गुजरात के जूनागढ़ से पिपली जू लाया गया था. साक्षी नाम की शेरनी की उम्र 8 साल है. वहीं गीत नाम के शेर की उम्र 10 साल है.
17 मई को हुआ था शावकों का जन्म
17 मई को साक्षी ने तीन शावकों को जन्म दिया था. जिनमें से एक की मौत हो गई है. वहीं दो शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अबकी बार साक्षी दोनों शावकों को अपना ही दूध पिला रही है. साल 2018 में साक्षी ने पांच शावकों को जन्म दिया था. जिनमें से दो शावकों की मौत हो गई थी. उस समय साक्षी किसी शावक को दूध नहीं पिला रही थी. जिसके चलते शावकों के लिए अमेरिका से दूध मंगवाकर पिलाया जाता था.
इस संबंध में वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि गीत को सुरक्षा की दृष्टि साक्षी से अलग कर दिया गया है. अब दोनों को अलग अलग भागों में रखकर दोनों पर ही निगरानी रखी जा रही है और हर घंटे इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है.
तेजवीर सिंह ने बताया कि अब तक साक्षी तीन बार बच्चों को जन्म दे चुकी है. 2017 में साक्षी ने तीन शावकों को जन्म दिया था. जिनकी 24 घंटे बाद ही मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि हाल ही में जन्में बच्चों का कुछ समय बाद ही पता चल पाएगा कि वो मेल हैं या फीमेल.
इसे भी पढ़ें:फरीदाबाद: कोविड-19 से टीकाकरण अभियान प्रभावित, 52 हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीन