कुरुक्षेत्र: लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर घूमने के लिए तरह-तरह के बहाने लगा रहे हैं. पुलिस उन्हें घर मे रोकने का लिए पूरी तरह से प्रयास कर रही है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो धींगा मस्ती करने पर उतर आए हैं. ऐसा ही मामला शाहबाद में देखने को मिला. जब महिला को पुलिस ने बाहर जाने से रोका तो वो पुलिसकर्मियों से लड़ने लग गई.
पुलिस पर उठाया पत्थर
पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच और उनसे लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने का कारण पूछ रही है. शाहबाद में एक महिला और युवक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे, जिन को रोकना पुलिस को महंगा पड़ गया. महिला रुकते ही पुलिस के गले पड़ गई और पुलिस को उल्टा सीधा बोलने लगी और मारने के लिए पत्थर उठा लिया.
हालात बिगड़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों से बात कर महिला कर्मचारियों को बुलाकर उस महिला को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब कर्मचारी नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे, तब बाइक पर युवक के साथ सवार महिला ने बखेड़ा खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने पत्थर उठाकर पुलिसकर्मियों को मारने की कोशिश की थी लेकिन अब बोल रही थी कि खुद के ऊपर पत्थर उठाया था. महिला ने लॉकडाउन का उलंघन किया है. जो भी कार्रवाई बनती है वो अमल में लाई जएगी. पुलिस किसी भी इंसान को बिना काम के बाहर सड़क पर नहीं घूमने देगी.