कुरुक्षेत्र: फायर स्टेशनों पर कर्मचारियों की कमी के कारण जिले की सुरक्षा राम भरोसे है. जिले में एक मुख्य स्टेशन और तीन सब स्टेशन है और सभी स्टेशन कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे है.
फायर ऑफिसर राजबीर ने बताया कि स्टेशन पर आग बुझाने वाले कर्मचारियों के पास फायर सेफ्टी के साधनों का अभाव है. हैलमेट और फायर सेफ्टी जूतों के अलावा उनके पास कुछ नहीं है.उन्होने बताया कि स्टेशन पर दम घुटने से बचाने के लिए कोई ऑक्सीजन सिलेंडर तक नहीं है. अधिकतर आग से होने वाली मौतों का जिम्मेदार दम घुटना ही होता है.