कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया भर में जंग जारी है. वहीं भारत में लगाए गए लॉकडाउन से गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पेंशनर एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन की पेंशन देने का फैसला लिया गया है.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पेंशनर एसोसिएशन के संरक्षण डॉ. हवा सिंह ने बताया कि 1800 पेंशनर्स की ये राशि करीब 30 लाख रुपये बनती है. उन्होंने कहा कि इस वक्त भारत में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. ऐसे में हर किसी को इस जंग में अपना सहयोग देना चाहिए. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के सभी 1800 सदस्यों ने एकमत फैसला लेते हुए अपनी एक दिन की पेंशन मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़िए: निजामुद्दीन से आए 3 कोरोना संदिग्धो को कैथल पुलिस ने पकड़ा
गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है. सबसे ताजा मामला सिरसा से सामने आया है. जहां एक महिला और उसके दो बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है.मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 10 गुरुग्राम में हैं. हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुग्राम के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं.