कुरुक्षेत्र: लॉकडाउन की वजह से लगभग दो महीने से बंद पड़ी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के तीसरे गेट को नियमों और कुछ शर्तों के तहत खोल दिया गया है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तीसरे गेट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. यूनिवर्सिटी में बिना मास्क और बिना आईकार्ड के एंट्री नहीं दी जा रही.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी सुपरवाइजर गुलजार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के 2 मुख्य द्वार हैं. जिनके जरिए विश्वविद्यालय में प्रवेश किया जाता है. दूसरा गेट पहले दिन से ही बन्द कर दिया गया था. तीसरे गेट को सभी के आने जाने के लिए खोला गया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन खुलने के बाद भी ज्वैलर्स परेशान, सोने के दाम बढ़ने से लाखों का नुकसान
बिना मास्क पहने किसी भी शख्स को अन्दर आने की अनुमति नहीं दी जा रही. साथ ही सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. आपको बता दे कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 15 जून तक पब्लिक डीलिंग बन्द कर दी है. कर्मचारियों या जरूरी काम के लिए ही आने दिया जा रहा है.