कुरुक्षेत्र: जिले के सरकारी स्कूल में मीडिया कर्मियों से बदसलूकी का मामला सामने आया है. बता दें कि कुरुक्षेत्र में स्कूल खुल गए हैं. लेकिन स्कूल में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं. शिक्षक और छात्र मास्क नहीं पहनते हैं. बताया जा रहा है कि मीडिया की टीम जब स्कूल में निरीक्षण करने गई तो शिक्षकों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की.
एक मीडिया कर्मी ने बताया कि शिक्षकों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरा कैमरा तोड़ने की कोशिश की.मीडिया कर्मी ने बताया कि इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी अरुण से बात की गई तो उन्होंने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है.हम इस मामले पर संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: भरी सभा में छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछ लिए तीखे सवाल, स्टेज पर छीना माइक
मीडिया कर्मियों ने बताया कि शिक्षकों ने उन्हें कवरेज करने से रोका और कहा कि तुम किसकी अनुमति से आए हो. मीडिया कर्मियों का आरोप है कि शिक्षकों ने उन्हें उग्रवादी भी कहा.
ये भी पढ़ें: हुड्डा कांग्रेस के नहीं बल्कि बीजेपी के एजेंट- अभय चौटाला