कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में लाडवा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया था, जिसके बाद राहगीर फौरन युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की पहचान 27 वर्षीय तेजिंदर के रूप में हुई जो शाहाबाद मारकंडा क्षेत्र का रहने वाला था. युवक शाहाबाद में मोबाइल की दुकान पर काम करता था, गुरुवार को जब वह बाइक पर सवार होकर गांव से शाहाबाद के लिए आ रहा था तभी लाडवा रोड पर शुगर मिल के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया था. हैरानी की बात यह है कि 24 घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक पुलिस ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश: घटना को अंजाम देकर ट्रक ड्राइवर जब फरार होने की कोशिश की तो लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह ट्रक लेकर निकल गया. इस दौरान राहगीरों ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया. राहगीरों ने परिवार और पुलिस के साथ ट्रक का नंबर साझा किया, जिसके आधार पर परिवार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.
जांच में जुटी पुलिस: जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को दुर्घटना में एक युवक की मौत की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था, जिसे आज (शुक्रवार, 29 दिसंबर को) परिजनों को सौंप दिया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. राजगीरों से पूछताछ कर ट्रक का नंबर भी नोट किया गया है. नंबर से ट्रक को ट्रेस कर आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, नाराज भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम
ये भी पढ़ें: पिहोवा में युवक की हत्या, खेल में विवाद हुआ तो चाकू से किया हमला, एक घायल