कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस देश में ना फैले इसके लिए देश को लॉकडाउन किया गया था, जिसे अब अनलॉक-1 के तहत धीरे-धीरे खोला जा रहा है. लॉकडाउन तो खोला जा रहा है, लेकिन सावधानियां भी बरती जा रही हैं. इस दौरान ऐसे कई लोग भी हैं जो मास्क नहीं पहन रहे हैं और ना ही केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को मान रहे हैं. ऐसे लोगों पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में ऐसे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं जो बाजार में बिना मास्क के घूम रहे हैं. अगर कोई बिना मास्क के घूमता मिल रहा है तो पुलिस बिना कुछ पूछे, बिना कुछ सुने हाथ में 500 रुपये का चालान थमा रही है.
ये भी पढ़िए: नूंह में कोरोना महामारी ने फिर पकड़ी रफ्तार, चार नए मामले आए सामने
बाजार में चालान काट रहे पुलिसकर्मी कृष्ण ने बताया कि अगर कोई भी शख्स बिना मास्क लगाए दिखाई दे रहा है तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए उसका चालान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज लगभग 30 बिना मास्क लगाने वाले लोगों के चालान किए हैं और उन्हें हिदायत भी दी है कि भविष्य में वो ऐसा ना करें.