करनाल: कुरुक्षेत्र पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर शिकंजा कसा है. इस महीने पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से 14 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. इस महीने पुलिस ने बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले 63 लोगों के चालान किए हैं. इन लोगों पर 31 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. अहम पहलू ये है कि पुलिस ने 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर से 18 दिनों में कुल 2087 चालान किए हैं.
ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले 4 लोगों के ड्राइविंग लाईसेंस भी सस्पेंड किए है. उपायुक्त मुकुल कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों से अक्टूबर महीने में ट्रैफिक नियमों से पालना करवाने से संबंधित की गई कार्रवाई को लेकर बातचीत कई. इससे पहले डीएसपी ट्रैफिक नरेन्द्र सिंह ने ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने तथा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया है.
उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग ने 1 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों के 258 चालान किए हैं. इनमें से 4 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाईसैंस भी सस्पेंड किए गए हैं और बिना मास्क वालों के चालान करके 31 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
ये भी पढ़ें- दर्दनाक: प्रेमिका ने खाया जहर तो प्रेमी ने पटरी पर कटकर दे दी जान
उपायुक्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने बिना हेल्मेट पहनने वालों के 868 चालान, बिना सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने पर 174 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने पर एक चालान तथा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर 786 चालान किए हैं. इस प्रकार पुलिस ने अक्टूबर माह के 18 दिनों में कुल 2087 चालान करके 14 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने का काम किया है.